हमीरपुर, दिसम्बर 16 -- 0 मुस्करा-बसवारी के बीच पेट्रोल पंप के निकट सवेरे हुआ हादसा 0 स्थानीय लोगों ने बच्चों को वैन से निकालकर सीएचसी पहुंचाया फोटो नंबर 07- दुर्घटनाग्रस्त बच्चों को ढोने वाली वैन। 08- सीएचसी लाए गए घायल बच्चों की मरहम-पट्टी की गई। मुस्करा, संवाददाता। कस्बे में मंगलवार की सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन सड़क पर घूम रहे अन्ना मवेशी को बचाने के चक्कर में पलट गई। इस हादसे में तीन बच्चे घायल हो गए हैं। जिन्हें मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन वैन से निकालकर एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। कस्बे में स्वामी विवेकानंद बाल विद्या मंदिर के नाम से स्कूल का संचालन होता है। इस स्कूल में आसपास के गांवों से बच्चों को वाहनों से ढोया जाता है। मंगलवार की सुबह इसी स्कूल के बच्चों से भरी एक मारुति वैन असंतुलित होकर बसवारी-मुस्क...