औरैया, नवम्बर 13 -- कस्बा अजीतमल में गुरुवार को मुगल रोड पर अचानक सामने आई गाय को बचाने के प्रयास में एक युवक की बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए चिचौली रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, ननन्दलाल का पुरवा निवासी 25 वर्षीय विवेक पाल पुत्र अशोक कुमार तहसील अजीतमल में वकालत की तैयारी करते हैं। गुरुवार दोपहर वह तहसील परिसर से कोतवाली की ओर किसी कार्य से जा रहे थे। जैसे ही वह मुगल रोड स्थित कोतवाली के समीप पहुंचे, तभी अचानक एक गाय सड़क पर आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में विवेक की बाइक असंतुलित हो गई और पास में खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल युवक को तत्काल स...