झांसी, दिसम्बर 15 -- सोलर फेंसिग के तीन मॉडल किसानों के लिए है। इनका प्रयोग करने से किसान अपने खेतों को अन्ना जानवरों से बचा सकते है। डीडी कृषि का दावा है कि किसानों के लिए सरकारी योजना लाभकारी होगी। उप कृषि निदेशक ने बताया है कि जनपद के किसानों को अन्ना जानवरों, जंगली एवं निराश्रित पशुओं से खेत की सुरक्षा एवं कृषकों के नुकसान को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा बुन्देलखण्ड एकीकृत विकास योजना (सोलर फेन्सिग) योजना जनपद में संचालित है। जिसके तहत जनपद को कुल 134 क्लस्टर का लक्ष्य आवंटित है, जिसके द्वारा कृषक समूहों का गठन कर एवं कृषक उत्पादक संगठन के द्वारा न्यूनतम 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल के क्लस्टर बनाकर योजना का संचालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सोलर फेन्सिग योजना में तीन मॉडल उपलब्ध है, जिसमें कृषक क्लस्टर (न्यूनतम 10 हेक्ट अधिकतम 20 हेक्...