हमीरपुर, मई 14 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। सिसोलर थानाक्षेत्र के टोलामाफ गांव से निमंत्रण कर बाइक से लौट रहे दंपति अन्ना गोवंश से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पति और पुत्र को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर किया गया। थानाक्षेत्र के अतरैया डेरा निवासी 40 वर्षीय लालमन अपनी 35 वर्षीय पत्नी सुरेखा व चार वर्षीय पुत्र कृष्णा के साथ अपनी चचेरी साली की शादी में निमंत्रण के लिए सिसोलर थानाक्षेत्र के टोलामाफ गांव गए हुए थे। निमंत्रण कर सोमवार की रात करीब 11 बजे बाइक से वापस आ रहे थे। तभी मुंडेरा गांव के निकट सड़क पर घूम रहे अन्ना गोवंश से उसकी बाइक टकरा गई। जिससे सभी लोग अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। गश्त में निकले ...