चेन्नई, अप्रैल 11 -- केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह की तमिलनाडु यात्रा ने राज्य के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। गुरुवार देर रात चेन्नई पहुंचे शाह की इस दो दिवसीय यात्रा को 2026 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। खास तौर पर बीजेपी और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के बीच गठबंधन की संभावनाओं को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।शाह का व्यस्त कार्यक्रम, गठबंधन पर होगी बात? अमित शाह शुक्रवार को चेन्नई में कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, उनकी मुलाकात एआईएडीएमके के महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानीस्वामी (ईपीएस), पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष मुनिस्वामी थंबिदुराई और अन्य वरिष्ठ नेताओं से हो...