नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- अन्नाद्रमुक ने स्वतंत्रता सेनानी और प्रख्यात समाज सुधारक पसुम्पोन मुथुरामलिंगा थेवर को भारत रत्न देने की मांग की है। पार्टी प्रमुख एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर यह मांग की। पलानीस्वामी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि उन्होंने अन्नाद्रमुक की ओर से इस संबंध में एक पत्र गृह मंत्री को सौंपा है। मालूम हो कि थेवर तमिलनाडु के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और राजनेता थे। उनका जन्म 30 अक्तूबर, 1908 को रामनाथपुरम जिले के पसुम्पोन में हुआ था। वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अहम सहयोगी थे और उनके द्वारा स्थापित अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रमुख सदस्य थे। वह 1952 में इस ब्लॉक के उपाध्यक्ष भी रहे और सांसद भी बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...