गढ़वा, अगस्त 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि।जिला मुख्यालय से सटे अन्नराज डैम में रविवार को एक किशोर के डूबने की आशंका है। किशोर की पहचान सहिजना निवासी विनोद चौबे का पुत्र आयुष चौबे के रूप में हुई है। वह कक्षा 12 का छात्र है। अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ डैम घूमने गया था। समाचार लिखे जाने तक स्थानीय गोताखोर उसे खोज नहीं सके थे। उसे खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। बताया जाता है कि रविवार सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच चारों दोस्त डैम के बहाव वाले कोने पर पहुंचे। बताया गया कि वह वहां से कूदकर नहा रहे थे। उसी दौरान आयुष डैम के गहरे पानी में चला गया और वापस नहीं लौटा। उसके एक साथी ने घर पहुंचकर उसके परिवार को घटना की जानकारी दी। रोते-बिलखते पिता ने कहा कि उनके इकलौते बेटे को तैरना नहीं आता था लेकिन दोस्तों के साथ जोश में आ गया होगा। घटना ...