गढ़वा, फरवरी 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत मझिआंव प्रखंड के खजूरी जलाशय में रोजगार सृजन के लिए डीसी शेखर जमुआर ने स्थल निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित जिला मत्स्य पदाधिकारी धनराज कापसे ने जलाशय की महत्ता से डीसी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन के क्षेत्र में यहां काफी संभावनाएं हैं। मछली पालन के लिए आवश्यक ढांचा का निर्माण कर स्वरोजगार से लोगों को जोड़ा जा सकता है। बकौल डीसी खजूरी जलाशय का विकास गढ़वा जिला अंतर्गत अन्नराज डैम के तर्ज पर करने की बात कही। उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में भी जलाशय को विकसित करने की बात कही। नौका विहार, रोड निर्माण एवं जलाशय के आसपास सुंदरीकरण किया जाएगा। उससे पर्यटन के क्षेत्र में भी लोगों को रोजगार मिल सकेगा। उसके बाद डीसी मझिआंव प्रखंड के बूढ़ीखांड स्थित शिव मंदिर और हनुमान मंदिर परिसर का अवलो...