गढ़वा, अक्टूबर 9 -- गढ़वा। गढ़वा-अंबिकापुर एनएच 343 पर बुधवार की देर रात एक पिकअप वैन पलटने से चालक 40 वर्षीय रूप साय गंभीर रूप से घायल हो गया। गढ़वा की ओर से छत्तीसगढ़ जा रही बस के यात्रियों और बसकर्मियों की मदद से पिकअप में फंसे चालक को निकाला गया। उससे उसकी जान बची। चालक ने बताया कि वह अंबिकापुर से टमाटर और खीरा लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था। घायल चालक को पीछे से आ रही बस से सदर अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल पर टमाटर और खीरा बिखरे पड़े थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...