गिरडीह, सितम्बर 20 -- राजधनवार। धनवार के गांधी चौक स्थित आशीर्वाद मैरेज हॉल में शुक्रवार को भाकपा माले का घटक संगठन आरवाईए का प्रखंड सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में मुख्य अथिति के रुप में भाकपा माले धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने भाग लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक यादव ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं पर आधारित है। इसलिए आप सभी नौजवानों को आगे बढ़ चढ़कर भाग लेना है। तभी भाकपा माले गरीबों, दलितों, कमजोर वर्गों, अल्पसंख्यकों, शोषित पीड़ितों व किसानों आदि लोगों को न्याय दिला सकेगी। इन सभी लोगों को न्याय अगर कोई पार्टी दे सकती है तो उसका नाम है भाकपा माले। भाजपा और आरएसएस देश को एक साजिश के तहत आग में झोंकने की कोशिश कर रही है। झारखंड में 1932 का खतियान लागू नहीं किया जा रहा है जिसके कारण यहां के लोगों को नौकरी नहीं मिल पा रही है।...