बरेली, अगस्त 26 -- डीएम अविनाश सिंह ने खाद्य और रसद विभाग की सोमवार को समीक्षा की। उन्होंने अन्नपूर्णा मॉडल शॉप के लिए जमीन का चिन्हांकन जल्द करने का निर्देश दिया। जिन तहसीलों में राशन वितरण की दुकानें कम हैं उन्हें बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान पर दुकानों का चिन्हांकन किया जाए जहां ट्रक जा सके। जिन दुकानों का कार्य पूर्ण हो गया है, उनका जनप्रतिनिधियों से उद्घाटन करवाकर प्रारंभ करने का निर्देश दिया। जो भी दुकानें रिक्त हैं उसे कोटेदारों को आवंटित करने को कहा। राशन की दुकानें समय पर खोले जाने व घटतौली न करने का भी निर्देश दिया। सीडीओ देवयानी, एडीएम एफआर संतोष कुमार सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, डीसीओ मनीष कुमार, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...