गिरडीह, नवम्बर 30 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय बाजार स्थित अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में शुक्रवार की रात ग्रामीणों की एक बैठक यदुनंदन पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी अन्नपूर्णा पूजा सह मेला महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई। ग्रामीणों की सर्वसम्मति से मेला समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के रुप में यदुनंदन पाठक, सचिव भीम स्वर्णकार, उपाध्यक्ष प्रदीप स्वर्णकार, विकास पाठक, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी संकेत गुप्ता, संदीप कुमार वर्मा, कार्यकारिणी समिति में सपन पाठक, प्रकाश प्रसाद वर्मा, शिव कृष्ण राम, मीठु पाठक, श्याम पाठक, राज पाठक, सुधीर कुमार गुप्ता सहित अन्य के नाम हैं। कमेटी गठन होने के बाद मेला प्रभारी में भी कई सदस्यों का नाम जोड़ा गया है। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि अगहन पूर्णिमा के दिन ...