अयोध्या, दिसम्बर 26 -- अयोध्या। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 दिसम्बर को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर में स्थित मां अन्नपूर्णा मन्दिर पर ध्वज का आरोहण करेंगे। वह प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे।श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की व्यवस्था से जुड़े गोपाल ने आज कार्यकर्ताओं की बैठक में यह जानकारी दी। राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ध्वजारोहण किया था। उसी समय शेषावतार समेत परकोटे के सभी छह मंदिरों के शिखर के ध्वज का पूजन कराया गया था लेकिन उनका आरोहण नहीं किया गया। बताया गया कि सभी अवशेष मंदिरों के शिखर पर अलग-अलग ध्वजारोहण होगा। उनमें दूसरा ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रतिष्ठा द्वादशी को तय हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...