लखीमपुरखीरी, जून 18 -- पढुआ थाना क्षेत्र के केदारीपुरवा मजरा दुलही गांव स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर का ताला सोमवार की रात चोरों ने तोड़ दिया। चोर मंदिर से एक इन्वर्टर की बैटरी सहित दो दानपेटियों को उठा ले गए। दान पेटियों में लगभग डेढ़ लाख रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्रामवासियों ने बताया कि मंदिर में मूर्ति स्थापना के बाद लगभग दो वर्षों से दान-पेटियों को नहीं खोला गया था और इस बार दीपावली पर खोलने की योजना थी। पुजारी धर्मेंद्र कुमार और वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार सुबह साफ़-सफाई और पूजा के लिए मंदिर खोला तो अंदर सामान बिखरा हुआ पाया, जबकि गांव वालों ने खाली दान-पेटियों को जंगल किनारे पाया। गांव वालों ने आरोप लगाया कि चोरियों की घटनाओं पर पढुआ पुलिस अंकुश लगाने में असफल रही है। मंदिर समिति के सचिव जुगुल किशोर, अवध बिहारी, प्रेमचंद, प...