भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 17 दिवसीय अन्नपूर्णा महोत्सव के दसवें दिन बुधवार को कोतवाली स्थित कुपेश्‍वरनाथ महादेव मंदिर तथा ब्राह्मण मंडल धर्मशाला स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना, संध्या आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। व्रतियों ने माता अन्नपूर्णा की पूजा कर कथा का पाठ किया। कुपेश्वरनाथ मंदिर के पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि पूजा के दसवें दिन 16 सखियों का आह्वान किया गया। साथ ही काशी विश्वनाथ, पृथ्वी माता और माता अन्नपूर्णा का पूजन किया गया। वहीं अन्नपूर्णा मंदिर के पंडित रामानुज मिश्रा ने बताया कि महोत्सव के अंतिम दिन अखंड संकीर्तन तथा भंडारे का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...