बलिया, नवम्बर 19 -- बलिया, संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले के सभी 17 ब्लॉकों में 10-10 यानि कुल 170 अन्नपूर्णा भवन निर्माण करने का लक्ष्य जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है। लेकिन वित्तीय वर्ष के नौ महीने बीत गए और अब तक एक भी अन्नपूर्णा भवन का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है। यही नहीं अब तक 128 का आईडी जारी कर दिया गया है। बावजूद महज 86 का निर्माण कार्य शुरू है। इसे गंभीरता से लेते हुए डिप्टी कमिश्नर मनरेगा ने ब्लॉक और पंचायत के जिम्मेदारों पर नाराजगी जताई है और निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। विभागीय आंकड़ों की मानें तो लक्ष्य के सापेक्ष 168 पंचायतों में अन्नपूर्णा भवन के चयन का कार्य पूरा हो गया है। इन भवनों को तैयार करने में 15.12 करोड़ का खर्च किया जाएगा। एक दुकान को बनाने में अधिकतम नौ लाख खर्च किए जा सकते हैं। लेकिन जिम...