चंदौली, जुलाई 17 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। शासन की ओर से तहसील क्षेत्र के विभिन्न ब्लॉक के दस दस अन्नपूर्णा भवन गांवों में बनाया जाना है। जिससे अन्नपूर्णां भवन का निर्माण आसानी से हो सके। इसे लेकर एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बुधवार को तीनों ब्लॉक के बीडीओ और पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान राजस्व निरीक्षक और लेखपालों को भूमि चिह्नित करके भूमि की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्था को लेकर अलर्ट किया। शासन की ओर से गांवों में अन्नपूर्णा भवन के माध्यम से गरीबों केा सुलभता से खाद्यान्न वितरण की सुविधा के साथ सरकार की विभिन्न योजना का लाभ मिल सके। इसके लिये तहसील क्षेत्र में कुल 65 अन्नपूर्णा भवन बनाया जाना है। जिसे लेकर एसडीएम कुंदन राज कपूर ने तीनों ब्लॉक के बीडीओ...