पीलीभीत, नवम्बर 12 -- बिलसंडा। विधायक विवेक वर्मा ने ब्लॉक क्षेत्र के गांव टेहरी व नोगवा अंबर में मंगलवार को अन्नपूर्णा भवन का फीता काटकर उद्धघाटन किया। अन्नपूर्णा भवनों से ग्राहकों को राशन की सामग्री वितरित की। विधायक ने कहा अन्नपूर्णा भवनों से ग्रामीणों के लिए सस्ते दाम पर सरकारी वस्तुएं मुहैया होंगी। आने वाले समय में इन भवनों का सरकार और भी बड़े स्तर पर विस्तार करेगी। रोज़मर्रा की बस्तुएँ मिल सकेगी। इस मौके पर जिपंस. नरेंद्र गंगवार, मंडल अध्यक्ष ब्रजेश शुक्ला, संजीव मौर्य, खंड विकास अधिकारी अमित शुक्ला, एडीओ पंकज शर्मा, सचिव धर्मेंद्र वर्मा, रोहित कुमार, प्रधान इकबाल, छेदालाल, रामप्रसाद, पवन सक्सेना समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...