लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। प्रदेश सरकार छोटी गलियों में स्थित राशन की दुकानों को अन्नपूर्णा भवनों में स्थानांतरित करेगी। इन्हीं भवनों में गोदाम भी बनेंगे। खाद्यान्न की तौलाई भी आसानी से होगी। ऐसे 2000 अन्नपूर्णा भवन निमार्णाधीन हैं। अब इन भवनों को राज्य वित्त आयोग, सांसद व विधायक निधि, पूर्वांचल विकास निधि से भी निर्माण करवाया जा सकेगा। इस तरह के अन्नपूर्णा भवन शहरों में भी बनेंगे। खाद एवं रसद विभाग के इस प्रस्ताव को मंगलवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। असल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ करने एवं राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए मॉडल उचित दर दुकानों/अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इन भवनों के निर्माण में गति लाने के लिए राजकोषीय बचत से भी अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण का निर्णय लि...