महाराजगंज, जून 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की राजस्व एवं कर करेत्तर की समीक्षा बैठक हुई। इसमें राजस्व वसूली की प्रगति बढ़ाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। डीएम ने अन्नपूर्णा भवन बनाए जाने के संबंध में सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे निर्विवाद जमीन उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभाग के किसी अधिकारी को तहसीलवार नामित करते हुए उनकी सूची उपलब्ध कराएं, ताकि वासूली कार्य में तेजी लाई जा सके। एसडीएम अपने तहसील में आरसी का मिलान सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ कराना सुनिश्चित करें। राजस्व से संबंधित अधिकारी युद्धस्तर पर काम करें ताकि रैंकिंग में कोई गिरावट न आए। सभी अधिकारी आईजीआरस के निस्तारण में विशेष ध्यान दें, ताकि जनसमस्यायों का निस्तारण सम...