पीलीभीत, नवम्बर 18 -- अन्नपूर्णा भवन के प्रस्तावित जमीन पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन पूरनपुर। गांव में अन्नपूर्णा भवन बनाए जाने की प्रस्तावित भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया। जिसके चलते काम नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। कार्रवाई को लेकर एसडीएम को पत्र दिया। क्षेत्र के गांव पजावा के एक दर्जन ग्रामीण तहसील परिसर पहुंचे। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि गांव में स्थित कृषि योग्य भूमि नई परती के रूप में दर्ज है। यह भूमि शासन की योजनाओं के अंतर्गत अन्नपूर्णा हेतु प्रस्तावित की गई हैं।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा इस भूमि पर जबरन कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, जब ग्रामीणों ने अवैध कब्जे का विरोध किया, तो ...