वाराणसी, जून 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अन्नपूर्णा मंदिर के प्रांगण में दक्षिण भारत की युवा नृत्यांगना अंविता प्रिया और अनघा वी. ने मंगलवार को माता के चरणों में नृत्यांजलि अर्पित की। अंविता प्रिया ने भगवान गणेश को अर्पित नृत्य के बाद अर्धनारीश्वर का भाव नृत्य में प्रस्तुत किया। जिसे देख भक्त निहाल हो गए। इसके बाद महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती को समर्पित त्रिगुणात्मक नृत्य प्रस्तुत किया। अनघा वी ने कुचिपुड़ी विधा में दुर्गातरंगम, महिषासुर मर्दिनी, शिव पार्वती परिणय, भो शंभो, काल भैरवाष्टक, मंगलम आदि की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी ने कलाकारों को माता की चुनरी और स्मृति चिह्न भेंट किया। इस दौरान शृंगेरी मठ के प्रबंधक चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद, चिंतामणि गणेश मंदिर के महंत चल्ला सुब्बाराव शास्त्री, चल्ला अभिनव,...