रामगढ़, नवम्बर 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रेवता टेलो टांड़ स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में रोटरी सेंट्रल रामगढ़ की ओर से चिल्ड्रेन डे और अन्नपूर्णा डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में करीब 100 बच्चों को विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए, साथ ही सर्दी से बचाव के लिए गर्म टोपी भी वितरित की गई। अध्यक्ष विशाल बासुदेव ने बच्चों को चिल्ड्रेन डे के महत्व पर रोचक तरीके से जानकारी दी। वहीं आरडी विवेक अग्रवाल ने बच्चों से खुलकर बातचीत करते हुए बताया कि चिल्ड्रेन डे क्यों मनाया जाता है और उन्हें पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। पवंजय ने बच्चों से सामान्य ज्ञान से जुड़ी कई जानकारियाँ साझा कीं। डॉ. रेणु सिन्हा ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए बच्चों को निरंतर अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान मोनिका बासुदेव और संगीता अग्रवाल ने आंगनवाड़ी ...