संभल, नवम्बर 26 -- नगर के कैथल गेट के श्री देवी गंगा मंदिर मैं चल रही 17 दिवसीय श्री अन्नपूर्णा व्रत महोत्सव का सत्रहवें दिन कथा प्रवचन किए गए। कथा व्यास ने कहा कि अन्नपूर्णा व्रत कथा सुनने से सभी को धन-धान्य की प्राप्ति होती है। मंगलवार को माता अन्नपूर्णा का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित मनोज शर्मा एवं प्रवेश शर्मा ने पंचामृत से स्नान कराया। माता की मूर्ति का सुंदर श्रृंगार कर पूजन हुआ। इस दौरान कथा व्यास पंडित भूदेव शंखधार ने कहा कि कहा कि अन्नपूर्णा कथा सुनने का विशेष महत्व माना गया है। जो इस जन्म में एन का अनादर करता है उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वह धन-धान्यसे दूर हो जाता है। जो लोग कथा का श्रवण करते हैं उन्हें धन-धान्य, सुख, संपत्ति की प्राप्ति होती है। भोलेनाथ की सेवा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं । वहीं अन्नपूर्णा मात...