हजारीबाग, अप्रैल 14 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि अन्नदा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सोमवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई । इस अवसर पर सुबह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, शिक्षकगण एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल थे । देशभक्ति नारों और सामाजिक समरसता के संदेशों के साथ यह प्रभात फेरी क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहा । प्रभात फेरी आंबेडकरनगर स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर पहुँच कर सभी ने माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद महाविद्यालय परिसर आकर सभा में तब्दील हो गई। इस प्राचार्य डॉ मुखर्जी ने डॉ. आंबेडकर के जीवन, संघर्ष एवं संविधान निर्माण में उनक...