हजारीबाग, मई 19 -- हज़ारीबाग, प्रतिनिधि। अन्नदा कॉलेज में 19 मई सोमवार को एक विशेष शैक्षणिक मेला एक्सिटो का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सभी संकायों के पांचवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य की संभावनाओं, आकर्षक करियर विकल्पों तथा प्रतिष्ठित मास्टर्स कोर्सेज़ के बारे में जागरूक करना था। जो उन्हें बेहतर पैकेज और उज्ज्वल करियर की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करेगा। प्रिंसिपल इंचार्ज डा नीलमणि मुखर्जी ने कहा की कॉलेज प्रशासन बच्चों के वर्तमान का साथ उनके भविष्य के बारे में भी सोचता है। महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ बिनीता ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन हमारे विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए बेहतर विकल्प प्रदान करने तथा निर्णय लेने की क्षमता क...