हजारीबाग, सितम्बर 16 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। अन्नदा कॉलेज के कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में मंगलवार को यूपीएससी सेमिनार का आयोजन किया गया। रिटायर्ड आइएएस रतन कुमार ने विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की रणनीतियों, चुनौतियों और सफलता के गुर विस्तार से बताया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने कहा कि सिविल सेवा देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक है और इस तरह के सेमिनार विद्यार्थियों में जागरूकता के साथ-साथ आत्मविश्वास भी पैदा करते हैं। कार्यक्रम का सफल आयोजन में समन्वयक डॉ बिनिता कुमारी समेत छात...