हजारीबाग, मई 10 -- हजारीबाग। नगर प्रतिनिधि अन्नदा महाविद्यालय के लिटरेरी सोसाइटी ,बांग्ला विभाग तथा सीएसईसीए में संयुक्त रूप से गुरुदेव रवींद्रनाथ नाथ टैगोर की 164 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नीलमणि मुखर्जी, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ सुभाष कुमार एवं अन्य शिक्षकों ने गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद बांग्ला विभाग के राजश्री राय ने सभा में उपस्थित सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अन्नदा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने गुरुदेव के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही और यह भी कहा कि गुरुदेव की रचनाएं आज भी प्रासंगिक है। इस विशेष अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सामाजिक विस...