हजारीबाग, नवम्बर 4 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि । विभावि से सम्बद्ध अन्नदा कॉलेज में नवनिर्मित बायो-टेक्नोलॉजी विभाग के प्रयोगशाला का उद्घाटन सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि कुलपति डॉ चन्द्र भूषण शर्मा ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि कुलपति डॉ शर्मा ने कॉलेज के शिक्षकों द्वारा रचित पुस्तकों का लोकार्पण करते हुए कॉलेज की आधारभूत संरचना , अकादमिक वातावरण के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए कुछ कमियों की ओर भी कॉलेज प्रशासन को आगाह किया। साथ ही बेहतर बनाने के लिए कई दिशा- निर्देश एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिया। कहा नियम परिनियम के तहत यथासंभव सहयोग करेंगे I धन्यवाद ज्ञापन मृत्युंजय पाठक ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...