हजारीबाग, फरवरी 12 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। अन्नदा कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग सेम 3 के बच्चों ने प्रो प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में रांची के बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के टिश्यू कल्चर लैब और साइंस सिटी का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में चल रहे तीन दिवसीय किसान मेला के तीसरे दिन बच्चों ने विभिन्न स्टॉल घूम कर अलग अलग आधुनिक कृषि तकनीक की भी जानकारी ली। छात्र भ्रमण करके काफी उत्साहित थे और कहा की हमे बहुत कुछ सीखने को मिला। बायोटेक के कोऑर्डिनेटर डा जेपी सान्याल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। प्रो इंचार्ज डा सुभाष कुमार ने भी सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...