हजारीबाग, फरवरी 11 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। अन्नदा कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सेमेस्टर थर्ड के विद्यार्थीयों ने सोमवार को प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में रांची के बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के टिश्यू कल्चर लैब और साइंस सिटी का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। जिसमें बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में चल रहे तीन दिवसीय किसान मेला का लुत्फ उठाया और विद्यार्थियों ने विभिन्न स्टॉल घूम कर अलग अलग आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी ली। विद्यार्थियों ने भ्रमण करके वापस आने के बाद बताया कि हमलोगों को बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला। कहा कि आधुनिक कृषि के लिए जो वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है। वह उन्नत कृषि क्षेत्र में काफी लाभदायक है। बायोटेक के कोऑर्डिनेटर डाॅ जेपी सान्याल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास होता है।

ह...