हजारीबाग, फरवरी 14 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। अन्नदा कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मशरातु पंचायत स्थित कृष्णानगर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को ग्रुप डिस्कशन के साथ उक्त गांव का सर्वे किया। ग्रुप डिस्कशन का टॉपिक था कोरोना वायरस पे़डेमिक के दौरान शिक्षा व्यवस्था पर प्रभाव । सभी स्वयंसेवकों ने ग्रुप डिस्कशन में हिस्सा लिया। जिसके बाद स्वयं सेवक टोली गांव का सर्वे किया। इस अवसर वार्ड सदस्य समेत प्रत्यूष, अंकित, अमित, प्रियांशु, हिमांशु, तान्या, साक्षी, लक्ष्मी, श्रेया, शुभम, राहुल, एकता, पल्लवी, खुशी, मिलन, दिव्या, श्वेता, आलोक, मुस्कान, निशा, प्रिया, निधि, आयुष, नेहा, रक्षा, प्रीति, विश्वजीत, ऋतिक, फहीम, अंगद, कृष, लोकेश, नेहा, लक्ष्मी, निवेदिता, श्वेता, तनिष्का, आबूलेश, अंशु, आर्यन आदि स्वयंसेवक उपस...