हजारीबाग, फरवरी 12 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। अन्नदा कॉलेज के बीबीए व बीसीए के छात्रों का दल आईआईटी खड़गपुर से उद्यमिता कौशल दृष्टिकोण और व्यवहार विकास पर आयोजित कार्यशाला से भाग लेकर लौट गए। उक्त शैक्षणिक भ्रमण टीम में कुल 47 छात्र छात्राएं शामिल थे। इनके साथ प्रबंधन विभाग के डॉ विवेक तथा बीसीए विभाग के संजीव चटर्जी के अलावा दो टेक्निकल स्टाफ के तौर पर अनिकेत एवं निलॉय चटर्जी तथा सहायक पंकज थे। लौटने के बाद छात्रों ने बताया कि यह शैक्षणिक यात्रा काफी ज्ञानवर्धक रहा। जिसमें हमलोगों ने उद्यमिता का अर्थ, उद्यमिता का महत्व और राष्ट्र के आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही उद्यमशीलता के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल यथा संचार , निर्णय लेने की क्षमता , बिक्री और रणनीतिक कौशल के अलावा आ...