हजारीबाग, अक्टूबर 17 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। अन्नदा कॉलेज के ईको क्लब की ओर से विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण और लुप्तप्राय प्रजातियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न संकायों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता के माध्यम से समाज को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के उद्घाटन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण मानवता की सबसे बड़ी आवश्यकता है। छात्रों के ऐसे प्रयास रचनात्मक अभिव्यक्ति के साथ समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें प्रकृति और वन्यजीवों की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर डॉ मीना श्रीवास्तव, डॉ प्रेरणा शर्मा और डॉ आकाश गो...