प्रयागराज, जुलाई 20 -- भारतीय किसान यूनियन की ओर से रविवार को पत्थर गिरजाघर के पास धरना स्थल पर बैठक हुई। इस मौके पर 30 जुलाई को लखनऊ में होने वाली अन्नदाता हुंकार महापंचायत की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में मध्यांचल जोन के जिला अध्यक्षों, कार्यकारिणी सदस्यों और क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश प्रभारी अनुज सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में किसान, मजदूर, सामाजिक कार्यकर्ता महापंचायत में पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...