ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, मई 10 -- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण से प्रभावित 6 गांवों के बचे हुए किसानों को आबादी के प्लॉट देने की तैयारी शुरू कर दी है। पात्रता तय करने के लिए सूची प्रकाशित कर आपत्ति मांगी है। इसके बाद पात्रता का निर्धारण कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। दरअसल, विकास परियोजनााओं के लिए जमीन अधिग्रहण के एवज में किसानों को 6 फीसदी आबादी के प्लॉट देने का प्रावधान है। वर्षों पहले जमीन लेने के बाद भी प्राधिकरण विभिन्न गांवों के 4000 से अधिक किसानों की पात्रता सूची तैयार नहीं कर पाया था। ऐसे में किसान आबादी के प्लॉट के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। बीते साल किसान संगठनों की ओर से किए गए आंदोलन के बाद शासन के दिशानिर्देश पर इस प्रकरण में तेजी लाई गई। 4000 से अधिक किसानों की पात्रता तय करने के लिए एक माह पहले ही सूचना ...