लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजना शुरू करने पर उनका आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि अन्नदाता किसानों के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए सतत संकल्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' को मिली स्वीकृति अभिनंदनीय है। उन्होंने लिखा है कि वर्ष 2025-26 से आगामी 6 वर्षों की अवधि के लिए देश के 100 जिलों को आच्छादित करने वाली यह योजना केवल बीज और भूमि की बात नहीं, बल्कि भारतीय ग्राम्य जीवन को सशक्त और समृद्ध करने का संकल्प है। यह निर्णय उत्पादकता में प्रगति, फसलों में विविधता के साथ ही दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक ऋण की उपलब्धता को सुगम बन...