अंबेडकर नगर, जुलाई 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। खरीफ के सीजन में किसान धान की रोपाई कर रहे हैं। किसानों को खाद पानी की जरूरत है लेकिन उन्हें खेती किसानी के समय खाद पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में किसानों की समस्या अविलम्ब दूर की जाए। ये बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कलेक्ट्रेट पर कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान कही। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली व उनकी आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन वह वादा आज भी पूरी तरह हवाई साबित हो रहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार पाल, जिला महासचिव दीपक मिश्र, कुलदीप उपाध्याय, अमरनाथ यादव, गुलाम रसूल छोटू, सतीश चन्द्र प्रजापति, सुरेन्द्र प्रताप यादव, जियाउद्दीन अंसारी, सैयद ऐतबार हुसैन अक्कन, मूलचंद जायसवाल ने कहा कि किसानों को मुफ्त...