कोडरमा, फरवरी 25 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । भागलपुर (बिहार) में आयोजित किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण लाइव कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को प्रखंड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में प्रसारित किया गया। इसका उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रसारण के पूर्व केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्राथमिकता के आधार पर अन्नदाताओं की आय बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। पीएम मोदी ने चार मूल मंत्र के साथ काम कर रही है। किसान, महिला, युवा व व्यापार को बढ़ावा दे रही है। वर्ष 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बनते ही निरंतर विकास और किसानों कि आय दोगुनी के लिए कई योजनाएं...