नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- अन्नकूट के अवसर पर वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ का 2100 किलो अलग-अलग किस्म की मिठाइयों से शृंगार किया गया। इसमें छेने की मिठाइयां, बूंदी लड्डू, काजू बर्फी, मेवे के लड्डू और अन्य कई तरह के पारंपरिक मिष्ठान शामिल थे। इसके साथ ही पूरे काशी विश्वनाथ धाम को फूलों, दीपों और सुगंधित धूपों से सजाया भी गया। बाबा का शृंगार देखने और दर्शन के लिए भक्तों की कतार भी लगी रही। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर अन्नकूट पर्व का आयोजन होता है। इसी कड़ी में काशी विश्वनाथ धाम में भव्य और श्रद्धापूर्ण आयोजन किया गया। यह पावन पर्व भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत की पूजा की स्मृति में मनाया जाता है। यह पर्व अन्न की समृद्धि, सुरक्षा और कृतज्ञता का प्रतीक है। अन्नकूट पर्व प्रकृति और ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त करने की सना...