बहराइच, मई 3 -- ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने कराई थी जांच, शिकायत सही निकली बहराइच। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत ग्राम कठौतिया के निवासियों द्वारा 23 अन्त्योदय कार्ड धारकों के नाम सूची से काटे जाने से सम्बन्धित मामले में ग्राम पंचायत सचिव को डीएम के आदेश पर निलम्बित कर दिया गया है। डीएम ने ग्रामीणों के शिकायती प्रार्थना-पत्र पर जांच के आदेश दिए थे। जांच नायब तहसीलदार मिहींपुरवा, सहायक विकास अधिकारी मिहींपुरवा व पूर्ति निरीक्षक मिहींपुरवा की संयुक्त टीम द्वारा की गई। जांच में 23 कार्डधारकों में 10 कार्डधारक पात्र व 13 कार्डधारक अपात्र पाए गए। जांच अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि स्पष्ट है कि ग्राम सभा की खुली बैठक में अन्त्योदय कार्डधारकों का प्रस्ताव नियमानुसार नहीं कराया गया था। इसी के दृष्टिगत ग्राम कठौतिया में तैनात ग...