भदोही, जनवरी 19 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी के कार्डधारकों को फरवरी माह से गेहूं कम दिया जाएगा। उसके एवज में चावल का वितरण होगा। सरकार एवं अवर आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग, लखनऊ के निर्देश पर उक्त कदम उठाया गया है। अन्त्योदय कार्डधारकों को चार एवं पात्र गृहस्थी को एक किलो गेहूं अब कम वितरित होगा। विभाग ने इसे लेकर तैयारियां कर दी हैं। बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने लागू किया था। उस दौरान गरीबों और पात्रों को दो और तीन रुपये किलो में गेहूं एवं चावल सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर दिया जाता था। इससे देश में भूखमरी, लोगों को भोजन मिलने में काफी मदद मिली थी। सत्ता परवर्तन के बाद भाजपा सरकार ने योजना को और वृहद रूप देने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे देश की बड़ी आबादी को ल...