सोनभद्र, जून 17 -- सांगोबांध। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्ड धारकों को मिलने वाला खाद्यान्न 20 जून से 10जुलाई तक वितरण होगा। अन्त्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा। जिसमें 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल दी जाएगी। साथ ही त्रैमासिक तीन किलो चीनी 18 रुपये प्रति किलो के दर से दिया जाएगा। वहीं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिलेगा। जिसमें तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं निशुल्क मिलेगा। इसकी जानकारी आपूर्ति निरीक्षक परवेज असलम खान ने दी। बताया कि वितरण में गड़बड़ी करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...