कौशाम्बी, नवम्बर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिले में अन्त्योदय राशन कार्डों का वितरण आठ से 25 नवम्बर तक होगा। कार्ड मिलने के बाद सभी को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत माह नवम्बर में प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहूं, 21 किग्रा. चावल तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट दो किग्रा. गेहूं और तीन किग्रा चावल का वितरण किया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी मंगेश कुमार मौर्य ने बताया कि कार्ड मिलने के बाद नवम्बर माह से ही सभी को राशन की दुकानों से निर्धारित चावल व गेहूं वितरित किया गया जायेगा। किसी भी कार्ड धारक को यदि वितरण से सम्बन्धित किसी भी समस्या आये तो समाधान के लिए अधिकारियो के मोबाइल नम्बरों इसकी सूचना देकर समाधान पा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...