कौशाम्बी, अक्टूबर 7 -- जिले की आठ ग्रामसभा में अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य सम्बंधित सचिवों ने समय पर पूर्ण नहीं कराया। निर्धारित तिथि बीतने के बाद मामले को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गम्भीरता से लिया। उनके निर्देश पर सम्बंधित सचिवों को डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दिया है। इससे खलबली मची है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में आठ ब्लॉकों की 10 ग्रामसभा में अन्त्येष्टि स्थल बनवाने के लिए शासन की ओर से धनराशि भेजी गई थी। धनराशि का आहरण करने के बाद भी दस में से आठ ग्रामसभा में तैनात सात सचिव शिथिलता बरत रहे हैं। सितम्बर में हुई समीक्षा बैठक के दौरान डीएम मधुसूदन हुल्गी ने चेतावनी दी थी कि हर हाल में 30 सितम्बर तक निर्माण कार्य पूरा करा लें। फिर भी सम्बंधित सचिव सक्रिय नहीं हुए। 30 सितम्बर बीतने के बाद डीएम ने स्वच्छता समिति क...