कौशाम्बी, जून 9 -- सिराथू ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोखराज में सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सिराथू लवकुश मौर्य के साथ अन्त्येष्टि स्थल का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आधुनिक अन्त्येष्टि स्थल में शवों के दाह संस्कार के लिए दो शेड चबूतरा, शांति स्थल, शव स्नान गृह, बाथरूम और शौचालय शामिल है। पानी के लिए टंकी और लोगों के बैठने के लिए बेंच भी बनाई जाएगी। स्थल को लोगों से साफ-सुथरा बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर ग्राम प्रधान रमेश मौर्य, ग्राम विकास अधिकारी नीरज यादव, मण्डल अध्यक्ष कासिया जितेंद्र मौर्य, शानू, नरेश कुमार, मूरत लाल, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...