चंदौली, नवम्बर 27 -- चंदौली, संवाददाता। विकास भवन सभागार में गुरुवार को सीडीओ आर जगत साईं की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई। इसमें सीडीओ ने वृक्षारोपण महाभियान-2025 के तहत कराये गये पौधरोपण की अवशेष क्षेत्रों का शत-प्रतिशत जियो टैगिंग पूर्ण करने के साथ ही अन्तर्विभागीय वृक्षारोपण की सत्यापन रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण क्षेत्रों में यदि कोई पौधे सूख गये हैं तो उन्हें पुनः रोपण कराकर मानक के अनुसार सफलता सुनिश्चित किया जाए। जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति के तहत संबंधित विभागों की ओर से प्रस्तुत आख्या पर समीक्षा कर एपीई, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, वाराणसी को निर्देश दिया कि रौना ग्राम सभा में प्रस्तावित एसटीपी निर्माण ...