जमशेदपुर, जून 9 -- जमशेदपुर के छोटा गोविन्दपुर स्थित दयाल सिटी प्रांगण में सात दिवसीय निःशुल्क योग कक्षा का शुभारंभ किया गया।इस शिविर का आयोजन सह जिला प्रभारी, पतंजलि सोशल मीडिया, जमशेदपुर, झारखंड सुजीत शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पतंजलि जिला योग प्रभारी माननीय कृष्ण कुमार , जिला महामंत्री मनोज कुमार ,जिला सह प्रभारी श्री अशोक शर्मा, पतंजलि जिला सोशल मिडिया प्रभारी नरेंद्र और स्थानीय महिला और वरिष्ठ निवासी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर योग कक्षा की शुरुआत की ।कक्षा की शुरुआत मंत्रोच्चारण के साथ यौगिक जोगिंग , सुर्य नमस्कार, अष्टांग आसान प्रक्रिया का अभ्यास करवाते हुए विस्तार से समझाया गया और इससे होने वाले लाभ को सभी के सामने रखा गया। कुछ भक्ति गीतों के साथ पुरे वातावरण को योगमय का माहौल बनाकर सभी नये साधकों को नियमित य...