शामली, मई 25 -- शामली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के अवसर पर शनिवार को दिव्य योग संस्थान ट्रस्ट के तत्वाधान में एक नियमित योग शिविर नगर पालिका परिसर मंे शुरू किया गया। जो सुबह 5 बजे से साढे 6 बजे संचालित किया जायेगा। शनिवार को नगर पालिका की उपरी मंजिल पर दिव्य योग संस्थान ट्रस्ट के तत्वाधान में एक नियमित योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने किया। योग शिविर में शिक्षकों द्वारा सूक्ष्म क्रियाएं कराई गई, जिसमें आसन प्राणायाम, ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभ पहुंचेगा। अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया योग हमारी प्राचीन पद्धति है। जिसे पूरा विश्व फॉलो कर रहा है और भारतवर्ष को भी बढ़-चढ़कर इसे फॉलो कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करना चाहिए। आज की व्यस्ततम जीवन शैली व ख...