संभल, जून 21 -- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाचार्य विनोद कुमार के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। वहीं बीडीओ ने योग करने से होने वाले फायदों को भी गिनाया। जुनावई ब्लाक मुख्यालय की तरफ से 15 तारीक से क्षेत्र की जनता को निरोग और स्वस्थ रहने के लिए योगाचार्य विनोद कुमार के द्वारा योगाभ्यास कराया जा रहा था। वहीं शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सरकारी कर्मचारी एवं क्षेत्र की जनता को योगाभ्यास कराया गया। वहीं इस मौके पर योगाचार्य विनोद कुमार के द्वारा सुबह साढ़े पांच बजे से जनता इन्टर कालेज जुनावई के मैन हौल में ताड़ासन, भुजंग आसन, आश्वासन, उष्ट्रासन,कपाल भारती, भस्त्रिका आसन, सर्प आसन, पवन मुक्तासन,मन्डुकासन, पादहस्तासन,सीतकारी शीतलासन, सहित आदि योग कराए गए। वहीं इस मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार ने योग से होने वाले फायदों पर ...